इंदौरः MPPSC Exam 2022 वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 11 नंवबर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। 1551 उम्मीदवार को बुलाया गया है। आयोग ने घंटेभर पहले उम्मीदवारों को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
MPPSC Exam 2022 दरअसल, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने साल 2022 में 457 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। पीएससी ने पिछले साल जुलाई में प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। तब कुल 13 हजार 601 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कुल 1599 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था। जिसमें 1286 मुख्य भाग और 313 प्रावधिक भाग में शामिल थे। इन्हें इंटरव्यू के लिए एक जुलाई तक अभ्यर्थियों को दस्तावेज व अभिलेख प्रस्तुत करना था, लेकिन 48 अभ्यर्थियों ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए। इस वजह से उन्हें इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। 11 नंवबर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। 1551 उम्मीदवार को बुलाया गया है। आयोग ने घंटेभर पहले उम्मीदवारों को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। गाइडलाइन के आधार पर उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना है।
हर दिन 60 से 65 इंटरव्यू होने की संभावना है। चार बोर्ड मिलकर इस पूरी इंटरव्यू की प्रक्रिया को करेंगे। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट पीएससी ने ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते दो भागों 87-13 के फॉर्मूले से जारी किया था। वैसे मुख्य भाग यानी 87 प्रतिशत में शामिल 405 पद शामिल हैं। जबकि प्रावधिक भाग में कुल 52 पद शामिल हैं।