Mahanaryaman Video After MPL Final

Mahanaryaman Video After MPL Final : जबलपुर की जीत के साथ एमपीएल का हुआ समापन, महानआर्यमन ने कहा – अगली बार होगा और बड़ा आयोजन

Mahanaryaman Video After MPL Final : क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल का समापन जबलपुर लॉयंस व ग्वालियर चीता के बीच एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले के साथ

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2024 / 11:14 AM IST
,
Published Date: June 24, 2024 11:14 am IST

ग्वालियर : Mahanaryaman Video After MPL Final : मध्यप्रदेश के युवा व क्रिकेट को बढ़ोतरी देने वाला अबतक सबसे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल का समापन रविवार रात्रि ग्वालियर में जबलपुर लॉयंस व ग्वालियर चीता के बीच एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले के साथ हुआ। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम जबलपुर ने 33 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही जबलपुर की टीम ने एमपीएल का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा वेस्टइंडीज के ख़िताब जीतने का सपना.. सुपर 8 मुक़ाबले में शिकस्त देकर पहुंचा सेमीफाइनल में, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

मैच देखने उमड़ी लोगों की भीड़

Mahanaryaman Video After MPL Final :  ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय माधव राव सिंधिया स्टेडियम में एमपीएल में मैच देखना ग्वालियर, भिंड, मुरैना के लोगों के लिए एक अलग अनुभव रहा। एमपीएल अंतरराष्ट्रीय मापदंडो के अनुसार पूर्ण आईपीएल क्वालिटी अनुभव वाला आयोजन था। पिछले 14 वर्षों से ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच का सूखा लोगों व क्रिकेट के प्रति दीवानगी और अच्छे मैच देखने की इच्छा लोगों में और बढ़ा गया था। यही कारण था कि, 9 दिन तक चले लीग में रोज़ बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच रहे थे।

फ़ाइनल मैच देखने पहुंचे फिल्म स्टार शरद केलकर व आईपीएस मनोज शर्मा

Mahanaryaman Video After MPL Final :  रविवार को फ़ाइनल मैच देखने इस ग्वालियर से निकल बॉलीवुड में अपना नाम रौशन करने वाले शरद केलकर पहुँचे व मुरैना से निकल आईपीएस बनने वाले मनोज शर्मा भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मैच देखने पहुंचे। सभी ने महानआर्यमन के साथ बैठकर मैच को देखा व ग्वालियर में इस स्तर का आयोजन करने के लिए एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन को बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें : Sonakshi Sinha Marriage News: ‘सोनाक्षी को बिहार में घूसने नहीं देंगे, जहीर के सा​थ शादी से हुआ हिंदू धर्म का अपमान’ बेटी की शादी के बाद ‘शत्रु’ को मिल रही धमकी

महानआर्यमन ने वीडियो जारी कर जनता से किया धन्यवाद

Mahanaryaman Video After MPL Final :  एमपीएल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने सिंधिया कप विजेता टीम को दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने एमपीएल को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी कहा व वादा किया कि अगली बार एमपीएल का कार्यक्रम और बड़ा होगा व टीमें भी बढ़ेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp