MPBSE 10th-12th Result: Sidhi's Student Kirti a record in 10th

MPBSE 10th-12th Result : 10वीं में सीधी की कीर्ति ने रचा कीर्तिमान, टॉप-10 में दूसरे स्थान पर बनाई जगह, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

MPBSE 10th-12th Result : 10वीं में सीधी की कीर्ति ने रचा कीर्तिमान, MPBSE 10th-12th Result: Sidhi's Student Kirti a record in 10th

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2023 / 07:05 PM IST, Published Date : May 25, 2023/7:43 pm IST

सीधी: Sidhi’s Student Kirti a record in 10th MP बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आ गए हैं। परिणाम गुरुवार दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। रिजल्ट 63.29% रहा। यह पिछले साल से 3.75% अधिक है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं।

Read More : MPBSE 10th-12th Result: प्रदेश की मेरिट लिस्ट में मंदसौर जिले के 6 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी 

Sidhi’s Student Kirti a record in 10th सीधी जिले से 60 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल क्षेत्र कुसमी के भदौरा में पढ़ने वाली कक्षा 10वीं कुमारी कीर्ति प्रभा मिश्रा ने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। उसे कक्षा 10वीं में 493 अंक प्राप्त हुए हैं।

Read More : MP Board 10th-12th Result: स्वास्थ विभाग में काम करना चाहती है 12वीं की ये टॉपर, IBC24 को बताया अपना सपना

कीर्ति अपनी शुरुआती शिक्षा गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल भदौरा से किया है। कीर्ति मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने अपने इस मुकाम में पहुंचने के लिए अपने माता-पिता, परिजन व स्कूल के शिक्षकों का सहयोग बताया। साथ ही उसने कड़ी मेहनत और लगन से प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता से ग्रामीणों व जिलावासियो ने कीर्ति को जाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई का संदेश दे रहे हैं।