MP weather update: भोपाल। दीपावाली में मौसम को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है। लेकिन आपको बता दें कि बारिश नहीं होगी। दिवाली के दिन मध्य प्रदेश का मौसम खुला रहेगा। विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रदेश में कोई असर नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन का भी असर छत्तीसगढ़ तक ही रहेगा। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि साइक्लोन के कारण प्रदेश में बारिश की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि दिवाली के दिन पानी नहीं गिरेगा। लेकिन, दिवाली के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें