Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: July 21, 2024 / 07:46 AM IST, Published Date : July 21, 2024/7:46 am ISTभोपालः MP Weather Update देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश के लिए एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है।
Read More : MP News : काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे 3 लोगों की थमी सांसें, 2 की हालत गंभीर
MP Weather Update मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में बारिश के एक स्ट्रॉंग सिस्टम के अलावा तीन अलग-अलग मानसूनी सिस्टम एक्टिव है। इसके कारण अगले तीन दिनों पर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। वहीं भोपाल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Read More : CG News: प्रदेश के 11 अस्पतालों पर सरकार की सख्ती, लगाया लाखों रुपए का जुर्माना, जानें मामला…
मौसम विभाग ने अलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। कई जगहों पर आंधी और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।