MP Weather Update: Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation

MP Weather Update : इस इलाके से गुजर रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

इस इलाके से गुजर रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, MP Weather Update: Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date: July 25, 2024 / 07:57 AM IST
,
Published Date: July 25, 2024 7:52 am IST

भोपालः Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation मध्यप्रदेश में मानसून गतिविधियां बढ़ने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कई नदी-नाले उफान पर है। प्रदेश भर में एक महीने में 14.6 इंच बारिश हुई है। मौसम आंकड़ों की मानें तो सीजन की 35% वर्षा हो चुकी है। बारिश थमने का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More : BJP Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव में क्यों आई कम सीटें? मंथन के लिए भाजपा ने बुलाई संगठन मंत्रियों की बैठक, इन विषयों पर भी होगी चर्चा 

Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल, जबलपुर गुना,शाजापुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर, उज्जैन, देवास, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश और इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Read More : Invest MP Road Show: कोयम्बटूर में ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ रोड शो का शुभारंभ आज, CM मोहन दक्षिण के उद्योगपतियों से निवेश के लिए करेंगे संवाद

मध्यप्रदेश में क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है और लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है। वर्तमान में यह ग्वालियर, सीधी रीजन से गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ गुजरात में है। यह मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हो गया है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश हो रही है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers