भोपालः MP Weather Forecast मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कल से प्रदेश में एक बार बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कई विक्षोभ के एक साथ एक्टिव होने के चलते प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। बुधवार यानी आज की बात करें तो केवल सीधी और सिंगरौली में तेज़ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने वाला है।
MP Weather Forecast मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को नया सिस्टम बन रहा है। बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के दक्षिणी हिस्से और आंध्रे प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है। इस मानसून सिस्टम से मौसम एक बार फिर पलटेगा। इस सिस्टम के एक्टिव होने से फिर जोरदार बारिश होगी।
बारिश का दायरा थमते ही तापमान में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को कई शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। नरसिंहपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 33.02, भोपाल में 31.3, ग्वालियर में 33.01, उज्जैन में 30, जबलपुर में 21.2, नरसिंहपुर में 34 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच गया।
Rewa Crime News: जब सौतन बनी “शैतान” तो कर दिया…
10 hours ago