MP Weather Alert

घर से निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल, जुलाई में फिर बदलने जा रहा वेदर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

MP Weather Alert मानसून का असर, कई सिस्टम सक्रिय, 4 संभागों में बारिश-बिजली की चेतावनी, जुलाई में फिर बदलेगा मौसम

Edited By :  
Modified Date: June 30, 2023 / 05:39 PM IST
,
Published Date: June 30, 2023 5:36 pm IST

MP Weather Alert: भोपाल। मानसून के साथ अलग अलग स्थानों पर एक साथ 4 वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण शुक्रवार व शनिवार को उत्तर पश्चिमी और राजस्थान से जुड़े इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 1 जुलाई शनिवार से मौसम में फिर बदलाव आएगा और बारिश का दौर थमने लगेगा, लेकिन नया सिस्टम एक्टिव होते ही फिर तेज बारिश के आसार है।

इंदौर-भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 1, 2 और 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी रहेगा। इंदौर में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। इंदौर व उज्जैन संभाग में रतलाम, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, आगर जिलों में आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मंदसौर, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना जिले में भारी वर्षा हो सकती है।

22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग ने आज शुक्रवार प्रदेश की राजधानी भोपाल, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाडी,अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टिकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर, श्योपुर कला, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, उमरिया, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, रतलाम, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी और कटनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- मलबा हटाने के बाद खोला गया बद्रीनाथ हाईवे, मौके पर तैनात जेसीबी, पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी

ये भी पढ़ें- UCC से हिंदुओं के अधिकारों पर भी पड़ेगा असर, घट जाएंगे ये अधिकार, कश्मीर से कन्याकुमारी होगा प्रभावित

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें