Arun Yadav’s statement on BJP’s Jan Ashirwad Yatra : खरगोन। विधानसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी द्वारा पूरे मप्र में 5 स्थानों से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है। खरगोन जिले स्थित अपने गृह ग्राम बोरावा में शिक्षक दिवस पर सुभाष यादव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कसरावद विधानसभा के 156 शिक्षको और 446 छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि बीजेपी को जन आशीर्वाद यात्रा नही बल्कि मप्र की जनता से माफी के लिए यात्रा निकालना चाहिए।
Arun Yadav’s statement on BJP’s Jan Ashirwad Yatra : कांग्रेस को 2018 में भी जनता का भरपूर जन आशीर्वाद और जनादेश मिला था और 2023 के चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा। हम कमलनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर अरुण यादव ने कहा कि हमारे पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला,जितेंद्र भंवर सिंह पिछले पांच दिनों से भोपाल में बैठक लेकर हर बिंदु पर चर्चा कर रहे है। कांग्रेस में एक सिस्टम है उसी के तहत टिकट तय किए जाते है।
टिकट वितरण की स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य बनाए जाने को लेकर अरुण यादव ने हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टिकट वितरण को लेकर चुनौती जरूर है। अरुण यादव ने बिजली के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि मप्र में किसानों की हालत बहुत खराब है। जिन किसानों के पास पानी तो है मगर बिजली नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों की सुध नहीं ली जा रही है। शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के कांग्रेस विधायक सचिन यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।