भोपालः मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। मतगणना के बाद नगरीयों में तस्वीरें साफ हो गई है। 46 नगरीय निकायों के 814 वार्ड के पार्षद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 17 नगर पालिका में से 11 में बीजेपी को बहुमत मिली है। वहीं कांग्रेस को महज 4 नगर पालिकाओं में बहुमत हासिल हुई है। इस तरह भाजपा ने कांग्रेस के 10 नगरीय छीन लिया है।
वार्डों की बात करे तो 416 वार्ड जीती BJP और 250 वार्डों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 7 वार्ड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 6 वार्ड, बसपा को 3 वार्डों में जीत मिली है। इसके अलावा प्रदेश के 131 नगरीय निकायों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत मिली है।
बता दें कि कांग्रेस ने 9 ऐसे निकाय जीते है, जो पिछली बार बीजेपी ने जीते थे। बीजेपी ने 14 निकाय में और कांग्रेस ने 1 में जीत दोहराई है। सिवनी की लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय को बहुमत मिली है। वहीं डिंडौरी नगर परिषद में मुकाबला टाई हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छिंदवाड़ा में बीजेपी ने 6 में से 4 निकाय जीते है।