भोपालः MP Transfer Policy Update मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में पिछले डेढ़ साल तबादलों पर लगी रोक मोहन सरकार हटाने जा रही है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला नीति तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को मोहन कैबिनेट की बैठक हो सकती है। इसी बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी।
MP Transfer Policy Update दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैबिनेट के मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया था। इन्हीं प्रभारी मंत्रियों की अनुशंसा पर ही तबादले किए जाएंगे। नई तबादला नीति में एक निश्चित अवधि में प्रशासनिक और स्वैच्छिक आधार पर तबादले होंगे, लेकिन किसी भी संवर्ग में 20 प्रतिशत से अधिक तबादले नहीं किए जा सकेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते डेढ़ साल से तबादलों पर लगी रोक के कारण कई अधिकारी-कर्मचारी तबादले के इंतजार में हैं। साल 2023 में विधानसभा चुनाव और इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तबादले से रोक नहीं हटाई गई थी और तब से लेकर अब तक केवल मुख्यमंत्री समन्वय से ही तबादले हो रहे हैं।