रायसेन । बीते दिनों मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किए थे। जिसके कारण राज्य के 13 स्कूलो में अवकाश घोषित करना पड़ा। रायसेन जिले में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं। मूसलाधार बारिश के चलते बारना बांध के गेट खोले दिए गए हैं। तेज बारिश के चलते निचली बस्ती में बाढ़ का पानी भर गया हैं। ग्रामीणों को गुजर बसर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़े : फिर से पूरे जिले के स्कूलों को किया गया बंद, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
बारिश के चलते गुना, अशोकनगर,रायसेन,विदिशा , सीहोर, छिंदवाड़ा , जबलपुर, शहडोल,उमरिया,देवास ,कटनी व अनूपपुर सहित कई जिलों में भी स्कूल नहीं खुलेंगे। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल में 190.5 मिमी बारिश हुई इसके बाद गुना में 174.9 मिमी, सागर में 173.9 मिमी, रायसेन में 162 मिमी और जबलपुर में 160 मिमी बारिश हुई।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
16 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
17 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
17 hours ago