MPPSC Exam Dates May Change: इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग आने वाले महीनों में होने वाली कुछ परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है। इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के साथ ही प्रस्तावित राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 भी है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए तारीखों में बदलाव की कवायद की जा रही है। उधर, अभ्यर्थी भी पीएससी मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने पीएससी मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा।
MPPSC Exam Dates May Change: बता दें राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2023 मार्च में होती है। इस शेड्यूल में आने वाले आम चुनावों का खलल दिख रहा है। मुख्य परीक्षा 11 मार्च से शुरू होनी है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि इसकी तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए। इस बीच पीएससी अपनी ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर परीक्षा को आगे बढ़ाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
MPPSC Exam Dates May Change: दरअसल, लोक सभा चुनाव के आयोजन के लिए मार्च-अप्रैल में प्रशासनिक अमले से लेकर सरकारी मशीनरी तक व्यस्त हो जाएगी। ऐसे में पीएससी को परीक्षा केंद्र से लेकर पर्यवेक्षक, परीक्षक और सुरक्षा से लेकर निगरानी व व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मिलनी मुश्किल होगी।
MPPSC Exam Dates May Change: उधर, अभ्यर्थी भी चाह रहे हैं कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा। पीएससी के सूत्रों के अनुसार अभ्यर्थियों की मांग के बीच आयोग की बैठक गुरुवार को होनी संभावित है। इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ परीक्षा को री-शेड्युल करने का एजेंडा भी रखा गया है। यानी इसी सप्ताह परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन को लेकर एलान हो सकता है। इस बीच प्रारंभिक परीक्षा 2024 जो अप्रैल में आयोजित होनी है, उसे भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेशवासियों को ठंड से मिलेगी राहत, 5 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस होंगे एक्टिव