भोपाल, 17 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पिछले तीन दिनों में 1,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए और 167 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 14 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसके तहत पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की और गहन तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा, ‘हमने 1800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए, जिनमें 920 किलोग्राम गांजा, 37.50 ग्राम स्मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर और 61 ग्राम मेफेड्रोन है। हमने 167 लोगों को गिरफ्तार किया और 16 वाहन जब्त किए। हम मादक पदार्थों से जुड़े संगठित गिरोहों को तोड़ने में भी सफल रहे।’
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Agar Malwa News : Hotel के कमरे में फांसी लगाकर…
4 hours ago