Kamalnath tweet on MP Patwari scam : इंदौर। प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को सैकड़ों अभ्यर्थी रैली के रूप में इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां धरना दिया। इस आंदोलन में कई कोचिंग क्लास संचालक भी मौजूद रहे। छात्रों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
Kamalnath tweet on MP Patwari scam : मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है। मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह नौजवानों के इस असंतोष और गुस्से को समझें। भ्रष्टाचार और घोटाले के हर मामले को लीपापोती कर दबा देने की मानसिकता छोड़कर छात्रों के साथ न्याय करें।
मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है।
मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2023
पटवारी भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में इंदौर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र.
हजारों की संख्या में छात्रों सहित कोचिंग संचालक भी मौजूद. #PatwariExamGhotala pic.twitter.com/u7IIkw9pXO— Akansha Thakur (@akanshathakur7) July 13, 2023
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
42 mins ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
50 mins agoMP News: कलेक्टर के खिलाफ ही जारी हो गया जमानती…
2 hours ago