भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की कुल 222 ग्राम पंचायत, 3100 से ज्यादा पंच, फंदा-बैरसिया जनपद अध्यक्ष-सदस्य और जिला पंचायत वार्ड के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। अभी तक हुए आरक्षण में 10 में से 3 सीट OBC को मिली है। जबकि 3 अनारक्षित, SC को 2 और ST को जीरो पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। वहीं कुल आरक्षण में 4 सीट सभी वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..
जबलपुर में ओबीसी के लिए बढ़ा एक और वार्ड
जबलपुर नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। जिसके बाद जबलपुर नगर निगम में ओबीसी के लिए 1 और वार्ड बढ़ गया। अब ओबीसी के लिए 21 वार्ड आरक्षित हुए। वहीं 11 वार्ड SC और 4 वार्ड ST के लिए आरक्षित रहेगा। 22 वार्ड अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित रहेगा। बता दें कि मझौली और भेड़ाघाट नगर परिषद में ओबीसी आरक्षण घटा है। मझौली में 1 और भेड़ाघाट में 3 सीट ओबीसी के लिए कम हुई।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
11 hours agoइंदौर के कारोबारी संगठन ने साइबर ठगी के कारण यूपीआई…
14 hours agoमध्यप्रदेश के एक गांव में तालाब में डूबे दो लड़के
15 hours ago