mp municipal election results: भोपाल/इंदौर/ग्वालियर। मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। आज नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। मतगणना के लिए पर्यात सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। भोपाल नगर निगम के लिए डाक मतपत्र की काउंटिंग शुरू हो गई है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में स्ट्रॉग रूम खुल गया है। प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह की उपस्थिति में स्ट्रॉंग रूम खोला गया है। यहां भी डाक मतपत्रों की गणना की जा रही है। ग्वालियर में भी चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। यहां पर भी सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई है।
सभी वार्डों के परिणाम जारी
नगर परिषद ओरछा के निर्वाचित प्रत्याशी
वार्ड नं 1 से किशोरी -भाजपा
वार्ड नं 2 से अनिल यादव -भाजपा
वार्ड नं 3 से गीता कुशवाहा -आप
वार्ड नं 4 संतोष प्रजापति – कांग्रेस
वार्ड नं 5 राघवेंद्र सिंह जादौन -कांग्रेस
वार्ड नं 6 शिशुपाल राजपूत -भाजपा
वार्ड नं 7 -सतीश केवट -भाजपा
वार्ड नं 8 रामपाल राय -निर्दलीय
वार्ड नं 9 कमलेश रजक -निर्दलीय
वार्ड न 10 – रामकुंवर परिहार-कांग्रेस
वार्ड नं 11-रविन्द्र रावत -कांग्रेस
वार्ड नं 12 -मीरा दामोदर केवट -भाजपा
वार्ड नं 13 -सोनू कड़ा -भाजपा
वार्ड नं 14 श्यामलाल कुशवाहा – भाजपा
वार्ड नं 15 अनिल यादव -निर्दलीय