MP weather update

झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें आने वाले दिनों का हाल

MP weather update मध्य प्रदेश में अगले किछ दिनों तक आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, कई जहग गिरेंगे ओले साथ ही बिजली गिरने का संभावना

Edited By :   Modified Date:  March 10, 2023 / 11:01 AM IST, Published Date : March 10, 2023/10:16 am IST

MP weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। 5 दिन में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की वजह से 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं-चने और सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। 80% से ज्यादा फसलें या तो खेतों में खड़ी हैं, या फिर कटकर खलिहान में रखी है। इन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि बमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का सर्वे कर 10 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा।

MP weather update: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जो तीन-चार दिन तक चलेगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में असर रहेगा। बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक़ 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे। मौसम वैज्ञानिक यादव ने बताया कि ठंड के बाद प्री-मानसून के दौरान बारिश के साथ ओले गिरते हैं। इससे फसलों पर असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई खराब, 10 दिन के अंदर होगा भुगतान, सीएम ने जारी किए निर्देश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें