MP MD Drugs Case: कई शहरों तक फैला है एमडी ड्रग्स का नेटवर्क? अब इंदौर से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख रुपए का ड्रग्स जब्त

कई शहरों तक फैला है एमडी ड्रग्स का नेटवर्क? अब इंदौर से दो तस्कर गिरफ्तार, MP MD drugs case: Now two smugglers arrested from Indore

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 11:03 AM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 11:03 AM IST

इंदौरः MP MD Drugs Case मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में एमडी ड्रग्स मिलने बाद पूरे प्रदेश जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर में भी क्राइम ब्रांच में बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने यहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर की गिरफ्तारी पहले हुई थी। वहीं अब दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल में गिरफ्तार आरोपियों से 15 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है।

Read More : kolkata rape case: आज देशभर में भूख हड़ताल करेंगे डॉक्टर्स, सरकार को जगाने दुर्गा पंडालों में भी करेंगें ये काम, स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर पड़ सकता है असर 

MP MD Drugs Case मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद और राहुल मूलतः आगर जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये लोग इंदौर में रह रहे थे और ड्रग्स बेच रहे थे। दोनों एमडी ड्रग्स का सेवन करते-करते बेचने लगे थे। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें राजस्थान से तय मात्रा में एमडी ड्रग्स मिलती थी, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में बेचते थे।

Read More : CG Hindi News: जेल में बंद कैदी से मुख्य प्रहरी ने करवाया ऐसा काम, शिकायत सुनकर SP और IG के उड़े होश

इधर, एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में भोपाल से पकड़े गए तस्करों का विदेशी कनेक्शन निकल सकता है। आरोपी अमित चतुर्वेदी की नौकरानी ने खुलासा किया है कि अमित के घर विदेशियों का आना जाना था। लंदन और अमेरिका से विदेशी मेहमानों आते थे। अमित का बेटा और बेटी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। अमित की पत्नी कानपुर की रहने वाली है और पति की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वह कानपुर भाग गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो