Jabalpur News

Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में सांसद ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी अधिकारियों के साथ पहली बैठक करते हुए जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date:  July 6, 2024 / 03:44 PM IST, Published Date : July 6, 2024/3:44 pm IST

Jabalpur News : जबलपुर। जबलपुर से सांसद नवनिर्वाचित होने के बाद आशीष दुबे ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी अधिकारियों के साथ पहली बैठक करते हुए जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सबसे पहले सांसद आशीष दुबे से अधिकारियों का परिचय कराया और फिर उसके बाद प्रत्येक विभाग में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

read more : BPSC TRE 3 Admit Card 2024: इस दिन जारी होगा शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को करना होगा ये जरूरी काम 

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में मुख्य रूप से जबलपुर के विकास के कार्यों में तेजी लाने के साथ साथ शहर की जनता को बारिश में जलप्लावन की समस्या से निजात दिलाने को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों में होने वाली लेट लतीफी को लेकर जैसे सीमांकन और नामांतरण के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई जिससे कि आमजन के कार्य आसानी से समय पर हो सकें।

 

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जबलपुर से भाजपा के आशीष दुबे ने रिकॉर्ड मतों से जीत कर सांसद निर्वाचित हुए हैं और उसके बाद संसद में चले सत्र के बाद वे जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जबलपुर संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp