भोपाल: Retirement Age Hike Latest News मध्यप्रदेश की मोहन सरकार राज्य के कर्मचारियों को आए दिन नई सौगातें दे रही है। इस बीच, अब आयुष विभाग में काम करने वाले सरकारी डॉक्टर्स के लिए मोहन सरकार ने नया ऐलान कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सोमवार को पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में आयुर्वेद महापर्व 2025 के आयोजन में शिरकत करते हुए कहा कि अब आयुष विभाग के डॉक्टर 62 की बजाए 65 की उम्र में रिटायर होंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं जाना पड़ेगा। आयुष विभाग ही अनुमति देगा। इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज की जमकर तारीफ की है।
Retirement Age Hike Latest News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुर्वेद की महत्वता को बताते हुए कहा कि, जो एक बार आयुर्वेद को जान लेता है, वो किसी और को नहीं मानता। सीएम यादव ने कहा कि आयुर्वेद हजारों साल पुरानी परंपरा है, लेकिन पूरी दुनिया इसे जानने के लिए लालायित है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी योग विधा के ब्रांड एंबेस्डर बन चुके हैं। उन्होंने योग और आयुर्वेद को दुनिया भर में पहचान दिलाई।
सीएम मोहन यावद ने आयुर्वेद डॉक्टर्स को सौगात देते हुए कहा कि अब वे भी 65 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। जो वित्त संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा और अब 62 वर्ष की बजाय 65 वर्ष तक सेवाएं दे पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं जाना पड़ेगा, आयुष विभाग ही अनुमति देगा।
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि, हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास करेंगे। उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य न्याय परंपरा के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय वैदिक न्यायालय बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा की शिक्षा अब हिंदी भाषा में भी दी जाएगी।
Follow us on your favorite platform: