MP Congress Will Finalize Lok Sabha Candidate in February

Loksabha Election 2024: फरवरी में ही एमपी कांग्रेस तय कर देगी अपने प्रत्याशी, इन्हें मिलेगा लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका

MP Congress Will Finalize Lok Sabha Candidate in February फरवरी माह में तय हो जाएंगे एमपी की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2024 / 04:15 PM IST, Published Date : January 8, 2024/4:14 pm IST

MP Congress Will Finalize Lok Sabha Candidate in February: भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस की दोनों चुनाव समितियों की बैठक ली है। प्रदेश चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि बीजेपी सरकार की नाकामियों को घर घर तक ले जाना है। बैठक में ये भी तय हुआ है कि जिला स्तर की समितियां टिकट के दावेदारों का पैनल बनाकर पीसीसी को भेजेंगी।

MP Congress Will Finalize Lok Sabha Candidate in February: इस दौरान पूर्व मंत्री और चुनाव समिति के सदस्य सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस फरवरी में अपने 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भोपाल से ही कर देगी। सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की टीम भोपाल से ही बैठकर टिकट फाइनल करेगी। चुनाव समिति के सदस्य और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में भी चर्चा हुई है तय हुआ है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश हर घर तक पहुंचाना है।

MP Congress Will Finalize Lok Sabha Candidate in February: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया गया है। वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है। हम लोग काम कर रहे हैं बहुत जल्दी प्रत्याशियों के नाम डिक्लेअर कर दिए जाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती है और यहीं से नाम डिक्लेअर होंगे। फरवरी में 100% प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे। जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Job In Paytm: Paytm में काम करने का सुनहरा मौका, टीम को करना होगा लीड, फटाफट करें आवेदन

ये भी पढ़ें- Ayodhya by Flight: फ्लाइट से रामलला के दर्शन कराएगी प्रदेश सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें