MP Congress alert after Exit Poll : नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। सभी उम्मीदवारों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। मतगणना के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी है। मिजोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी। रविवार को केवल 4 राज्यों का रिजल्ट आएगा। वहीं सभी जिलों के एक्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों एवं पार्टियों की नींद उड़ गई है।
MP Congress alert after Exit Poll : इस बीच, विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस अलर्ट हो गई है। आज रात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी के नेताओं की बैठक बुलाई है। देर रात तक बैठक जारी रही। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी और कमलेश्वर पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
10 hours ago