भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में सामने आए हिंसा के बाद शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर है। आज मंत्रालय में हुई लॉ एण्ड ऑर्डर की अहम बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अब क्या पाकिस्तान में निकाले जाएंगे रामनवमी के जुलूस, हमले को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरीराज का बयान
इंटेलिजेंस सिस्टम को और भी मजबूत करें, मुझे जल्द ही मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना भेजे। वहीं दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। सीएम ने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार
वहीं अभियान के दौरान दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी। अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी, शासकीयकर्मी लगे हैं, उन्हें कम करें। उन लोगों का जनहित में उपयोग किया जाए। सीएम ने आगे कहा कि मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी। जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची मुझे दें। वहीं सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें: khargone violence : बार-बार बयान बदल रहा वसीम, अब कहा- अफवाह न फैलाएं, प्रशासन ने नहीं तोड़ी गुमटी
Follow us on your favorite platform:
MP News : आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में…
1 hour ago