भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उम्मीदवारों को अलग-अलग विश्राम गृहों में निगरानी में रखा है ताकि किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि को रोका जा सके और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट और सीहोर जिले की बुधनी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुचारू रूप से हो रहा है।
श्योपुर जिला कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को वीरपुर वन विश्राम गृह में रखा गया है, जबकि उनके भाजपा के प्रतिद्वंद्वी रामनिवास रावत को विजयपुर में इसी तरह के विश्राम गृह में रखा गया है।
उन्होंने कहा,“यह कार्रवाई केवल एहतियात के तौर पर की गई है क्योंकि (दोनों दलों के) कार्यकर्ताओं के बीच तनाव दिखाई दे रहा था। मुझे उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने के लिए आ रहे हैं।”
अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों पर नजर रखने का उद्देश्य कानून-व्यवस्था की किसी भी तरह की समस्या को रोकना है।
विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव रामनिवास रावत के इस्तीफे के कारण जरूरी हो गया था, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार में वन मंत्री हैं और भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
विजयपुर और बुधनी में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव जैत में वोट डाला।
विदिशा लोकसभा सीट के लिए निर्वाचित होने के बाद चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिस कारण बुधनी में उपचुनाव कराया जा रहा है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP News: सीएम मोहन यादव ने भेड़िए का सामना करने…
2 hours ago