Big action of IT department at 21 places in Chhattisgarh
भोपाल : seller of Chinese Manjha : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ रासुका की तरह कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि संक्राति का त्योहार आ रहा है और इससे पहले सरकार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उज्जैन में हुई कार्रवाई भी उसकी का एक हिस्सा है।
seller of Chinese Manjha : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई चाइनीज मांझा बेचता हुआ पकड़ा गया तो उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। गौर तलब है मध्य प्रदेश में चायनीज मांझा बेचने वाले के घर तोड़ने की कार्यवाही की गई है। गुजरात में चायनीज मांझा से तीन दिन में तीन मौते हुई है।