MP Board Exam 2024

MP Board Exam 2024: कल से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, केंद्राध्यक्ष भी नहीं कर पाएंगे ये काम

MP Board Exam 2024: कल से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, केंद्राध्यक्ष भी नहीं कर पाएंगे ये काम

Edited By :  
Modified Date: February 5, 2024 / 07:56 AM IST
,
Published Date: February 4, 2024 10:08 am IST

भोपाल: MP Board Exam 2024 एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं कल यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी। जो 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस बार 10वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: PM Modi Visit at Assam: आज असम को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण 

MP Board Exam 2024 एमपी बोर्ड ने पेपर लीक और नकल को देखते हुए परीक्षा केंद्र में कुछ बदलाव किए हैं। एमपी बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र के अंदर ही खोला जाएगा। इस दौरान परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचनालय संचालनालय मौजूद रहेंगे।

Read More: Mahtari Vandana Yojana Form: महतारी वंदन योजना के लिए कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानिए कहां से कर सकेंगे आवेदन

इसके अलावा पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुँचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि रहेंगे। परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं।

Read More: MP Congress News: 4 दिन के एमपी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, तैयारियों का लेंगे जायजा 

कैसी आंसर-शीट मिलेगी

नई गाइडलाइन के मुताबिक 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी। वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी। बता दें कि इस बार सप्लीमेंट्री कॉपी (एक्स्ट्रा कॉपी) नहीं दी जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers