MP board 5th-8th result ruke

MP बोर्ड 5वीं-8वीं के छात्रों के रिजल्ट रोके, सामने निकलकर आई ये बड़ी लापरवाही, फिर से होगा मूल्यांकन

MP board 5th-8th result बोर्ड ने तीसरी बार अपनी गलती मानते हुए बच्चों के परीक्षा परिणाम होल्ड किए हैं जो एक या दो विषय में फेल है

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 10:47 AM IST
,
Published Date: May 24, 2023 10:46 am IST

MP board 5th-8th result: भोपाल। मध्य प्रदेश में 13 साल बाद आयोजित हुई पांचवी आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही है। सैकड़ों स्कूलों की शिकायत के बाद अब बोर्ड ने तीसरी बार अपनी गलती मानते हुए फिलहाल उन बच्चों के परीक्षा परिणाम होल्ड किए हैं जो एक या दो विषय में फेल हो गए थे।

MP board 5th-8th result: बोर्ड ने ऐसे करीब 3 लाख बच्चों के फेल होने वाले विषयों की कॉपी की दोबारा जांच कराने का फैसला लिया है इस संबंध में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 1 और 2 विषय में फेल पांचवी आठवीं के सभी बच्चों की कॉपी की दोबारा जांच कराई जाए उनके नंबरों की रिटोटलिंग भी दोबारा होगी और 6 जून को तीसरी बार नए रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

MP board 5th-8th result: आपको बता दें कि इससे पहले भी बोर्ड हाफ इयरली एग्जाम के नंबर जोड़ना भूल गया था जिसके बाद रिजल्ट जारी करते ही शाम को रिजल्ट कैंसिल करना पड़ा था 3 दिन वेबसाइट बंद रखकर बोर्ड ने अर्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक मार्कशीट में जोड़ने के बाद दोबारा रिजल्ट जारी किया था और अब बड़ी संख्या में शिकायत मिली है की कॉपी जांचने में हुई गड़बड़ी के चलते हजारों की संख्या में बच्चे साइंस और गणित विषय में फेल हो गए अब बोर्ड इन बच्चों की तीसरी बार रिजल्ट जारी करेगा।

ये भी पढ़ें- द केरला स्टोरी का विरोध जारी, शहर में बांटे जा रहे आपत्तिजनक पोस्टर, पर्चे में लिखी ये बात

ये भी पढ़ें- युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही प्रदेश सरकार, रोजगार दिवस पर होने जा रहा बड़ा कार्यक्रम, जानें किसे मिलेगा फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers