भोपाल/इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा आज एमपी की दोंनो बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं। आज दोपहर 1 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ‘वन क्लिक’ से से छात्रों का रिजल्ट जारी किया।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है, अगर इंदौर जिले की बात करें तो 10वीं के रेगुलर छात्रों का 61.66 फीसदी और प्राइवेट छात्रों का 30% फीसदी रिजल्ट रहा है।
वहीं 12वीं का रेगुलर छात्रों का रिजल्ट रहा 80.05 %, प्राइवेट छात्रों का 49.09 % रिजल्ट आया है। 12वीं कक्षा में चौथे स्थान पर उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर की छात्रा सजल जैन रही।
ये भी पढ़ें: MP Board 10th-12th Result 2022: 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां एक क्लिक में देखें परिणाम
वहीं जबलपुर की बात करें तो 12वीं परीक्षा में जबलपुर की सिमरन कोष्टा मेरिट में आयी हैं, मैथ्स साइंस समूह में स्टेट मेरिट में सिमरन आई हैं, सिमरन को स्टेट मेरिट में दसवां स्थान मिला है, उन्होंने 482 अंक हासिल कर किया है। सिमरन जबलपुर के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल की छात्रा है।
10वीं परीक्षा में जबलपुर से तीन टॉपर बनीं हैं, काजल उपाध्याय ने आठवां स्थान पाया है, ईशा बानो ने भी आठवां स्थान पाया है, जानवी पटेल ने नौवां स्थान पाया है। तीनों निजी स्कूलों की छात्रा हैं।
बता दें कि दोनों कक्षाओं के करीब साढ़े 17 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, यह परीक्षाएं फरवरी और मार्च के मध्य में आयोजित हुई थी। 17 फरवरी से 12 मार्च तक12वीं के पेपर हुए थे, जबकि 18 फरवरी से 10 मार्च तक 10वीं के पेपर हुए थे।
नैंसी दुबे, शासकीय महाराजा उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय न.1 छतरपुर- पहला स्थान (496)
सुचिता पांडे, ब्लू बेल्स हाई स्कूल मैहर सतना- पहला स्थान(495)
आयुष मिश्रा, संस्कार वैली स्कूल,मऊगंज, रीवा, दूसरा स्थान(495)
पार्थ नारायण शर्मा, आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुरावर, राजगढ़- दूसरा स्थान(495)
दिव्यांशी मिश्रा एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर- तीसरा
आर्ट्स- इशिता दुबे रहली सागर
मैथ्स साइंस- प्रगति मित्तल- श्योपुर कला,
कॉमर्स- खुशबू शिवहरे, मुरैना
एग्रीकल्चर- कृपा, रतलाम
ललित कला और होम साइंस- शिल्पी बघेल, भिंड
बायो- दिव्यता पटेल शाजापुर,
स्टूडेंट्स को बता दें कि 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपने मोबाइल से MPBSE12Roll नंबर> टाइप करके इस नंबर पर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। ऐसा करने के बाद 12वीं का रिजल्ट मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आ जाएगा।