MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। बता दें कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। इससे पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश से 4 उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें डॉ एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज को उम्मीदवार घोषित किया है।
MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी पांचों सीट पर उम्मीदवार उतारेगी लेकिन पार्टी ने फिलहाल 4 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। आज कांग्रेस भी एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में एक उम्मीदवार को छोड़कर तीनों चौंकाने वाले नाम सामने आए है। बता दें डॉ एल मुरुगन का नाम रिपीट हुआ है। इसके अलावा तीनों नए चेहरों को मौका दिया गया है।
MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: पार्टी ने जो तीन उम्मीदवारों को मौका दिया है उसमें से मुरुगन अभी एमपी से ही राज्यसभा के सदस्य थे फिलहाल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं। इसके अलावा उमेश नाथ महाराज उज्जैन के वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर हैं। माया नरोलिया महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं। बंसीलाल गुर्जर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं,मालवा प्रान्त के मन्दसौर के रहने वाले हैं।
MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को निर्धारित किया है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है कुछ ही देर में कांग्रेस भी अपनी सीट पर उम्मीदवार घोषित करेगी।
ये भी पढ़ें- MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: एमपी बीजेपी ने की लिस्ट जारी, राज्यसभा चुनाव में ये नेता लड़ेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा के नामों को लेकर आज सस्पेंस होगा खत्म! नामांकन का आखिरी दिन कल
बुधनी में कांग्रेस तो विजयपुर में भाजपा आगे
1 hour ago