MP Assembly Winter Session 2nd Day: खाद संकट और परमार दंपती सुसाइड केस को लेकर आज सदन रहेगा गर्म, इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा विपक्ष

खाद संकट और परमार दंपती सुसाइड केस को लेकर आज सदन रहेगा गर्म, MP Assembly Winter Session 2nd Day Madhya Pradesh Vidhansabha

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 08:38 AM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 03:13 PM IST

भोपालः MP Assembly Winter Session 2nd Day मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी कई मुद्दों पर सदन में सियासी गर्माहट देखने को मिल सकती है। सदन के पटल पर आज डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह अनुपूरक बजट 2024-25 वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक के लिए होगा। वहीं कार्यवाही के दौरान दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे।

Read More : Weather Update Today: कंपकंपी ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जताई संभावना

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस बुरहानपुर स्थित पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में अनियमितता के सम्बंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगी। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त सत्यदेव कटारे प्रदेश के वेयर हाऊस के देयकों का भुगतान न होने पर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इधर सरकार ने विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

Read More : MP-CG Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच फिर होगी बारिश.. बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम, अगले दो दिन का अलर्ट जारी 

MP Assembly Winter Session 2nd Day बता दें कि पहले दिन की तरह की दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने का पूरे आसार हैं। विपक्ष सरकार को एमपी में खाद संकट, आष्टा के परमार दंपती सुसाइड केस, बेरोजगारी, गेहूं-धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने, कर्ज, क्राइम जैसे मुद्दों पर घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग मुद्दे उठाएंगे।

Read More : MPPSC Exam Dates: फरवरी में वन सेवा तो जून में होगी मुख्य परीक्षा, PSC ने जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल 

1. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज कौन से प्रमुख मुद्दे उठेंगे?

आज के सत्र में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस बुरहानपुर स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय में अनियमितताओं पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगी। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे प्रदेश के वेयर हाउस के देयकों के भुगतान पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।

2. अनुपूरक बजट कब पेश किया जाएगा?

अनुपूरक बजट 2024-25 वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में पेश किया जाएगा।

3. मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष कौन से मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है?

विपक्ष खाद संकट, आष्टा के परमार दंपती सुसाइड केस, बेरोजगारी, गेहूं-धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि, कर्ज और क्राइम जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।

4. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन क्या विपक्ष सरकार के खिलाफ कोई आरोप लगाएगा?

हां, विपक्षी नेता जैसे उमंग सिंघार और कांग्रेस के अन्य विधायक विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आरोप लगाएंगे, जिनमें खाद संकट और बेरोजगारी प्रमुख हैं।

5. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव क्या होते हैं और आज सदन में कौन से प्रस्ताव लाए जाएंगे?

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव वे मुद्दे होते हैं जिन्हें विधायक सदन में किसी मंत्री के ध्यान में लाने के लिए प्रस्तुत करते हैं। आज, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस आयुर्वेद महाविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर प्रस्ताव लाएंगी, जबकि हेमंत सत्यदेव कटारे वेयर हाउस के देयकों के भुगतान पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp