MP Assembly Elections 2023

MP Assembly Elections 2023 : जल्द जारी हो सकती हैं कांग्रेस की पहली सूची, 100 सीटों पर बन चुकी है सहमति, स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में होगें नाम फाइनल

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2023 / 11:24 AM IST
,
Published Date: October 3, 2023 11:24 am IST

Madhya Pradesh Assembly Election: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तक 78 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। अब कांग्रेस की बारी है। उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी की आज बैठक होगी। दिल्ली स्थित कांग्रेस वॉर रूम में ये बैठक सुबह 12 बजे शुरू होने वाली है। बैठक में एमपी स्क्रीनिंग कमिटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह,सदस्य अजय कुमार लल्लू के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,अरुण यादव,कांति लाल भूरिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः Newsclick ED Raids: ‘ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा’, न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान 

इससे पहले की दो बैठकों में करीब सौ सीटों पर सहमति बन गई थी जिसके बाद बाकी बची हुई सीटों के अलावा बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव में उतारे जाने के बाद कांग्रेस की रणतीति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। स्क्रीनिंग कमिटी में नाम तय होने के बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदारों की सूची पर मुहर लगाती है। बता दें कि एमपी बीजेपी ने विधान सभा चुनाव के लिए अब तक 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। पार्टी ने उन्हें इंदौर-1 से अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से विधायक जालम सिंह पटेल का टिकट काटकर बड़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan IAS Transfer List Today: आचार संहिता लगने से पहले बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 20 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने अभी तक दो लिस्ट जारी कर दी हैं. इनमें पार्टी ने 79 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है । बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस भी लिस्ट जारी कर देगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers