Jyotiraditya Scindia targeted Congress : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में बीजेपी ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इतना ही नहीं बीजेपी ने तो 39 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली सूची में जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में दिल्ली से भी कई मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है। तो वहीं ज्योतिरादित्या सिंधिया और नरेंद्र तोमर भी मध्यप्रदेश में बीजेपी को मजबूती दे रहे है। प्रदेश की बात करें तो एमपी में सीएम शिवराज अपनी योजनाओं से जनता को लुभाने को काम कर रहे है। तो वहीं शिवराज का साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी निभाते हुए नजर आ रहे है।
Jyotiraditya Scindia targeted Congress : सोमवार को पिछोर में ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर बरसे। उन्होंने डबल इंजन सरकार का डबल फ़ायदा बताया। उन्होंने कहा जैसे मेरे किसान भाई-बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रू 6000 दिए, तो उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डबल कर के रू 12,000 कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी के बारे में चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।
Jyotiraditya Scindia targeted Congress : उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया इसी के चलते कांग्रेस सरकार को गिराना पड़ा। सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज की विकास योजनाओं के कारण मप्र. विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। किसान, युवा और महिलाएं हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
3 hours ago