Kamalnath Video Viral : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। कांग्रेस बीजेपी समेत अन्य शामिल दलों ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस इस बार पूरे जोरशोर के साथ चुनाव जीतने के प्रयास में लगी हुई है। तो वहीं कमलनाथ और शिवराज के बीच बयानबाजी भी जारी है। कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से कई वीडियो वायरल कर रही है। जिसमें कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए नजर आती है।
Kamalnath Video Viral : हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को रेस में पीछे किया। इसके साथ ही 50% कमिशन के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरे, कमलनाथ किसानों की कर्ज माफी कर आगे निकले। इस वीडियों में आगे कहा गया है कि, नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा थमी, मोहब्बत की दुकान में अव्वल आए कमलनाथ।
Kamalnath Video Viral : इसके अलावा इस वीडियो में दावा किया गया है कि, चार नेताओं की दौड़ जीतने के बाद , पीसीसी चीफ कमलनाथ विजेता रहे। आपको बता दें कि, एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले भी एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ को सुपरनाथ बताया गया था।
Indore Suicide : DFO ने सरकारी आवास में लगाई फांसी…
15 hours ago