श्योपुरः MP Assembly Bypolls 2024 मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है।
MP Assembly Bypolls 2024 इसी बीच विजयपुर सीट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान क्रमांक 132 में मतदान के लिए लाई गई वोटिंग मशीन खराब हो गई। इस वजह से वहां मतदान के पहले मॉक पोल नहीं हो पाया। आनन-फानन में पोलिंग अफसरों ने नई मशीन मंगवाई, जिसके बाद मॉक पोल शुरू हो पाया।
बता दें कि विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।
स्ट्रीट डॉग का आतंक! 24 घंटे के अंदर 316 लोगों…
8 hours agoइंदौर की छह मंजिला इमारत में आग लगी, 42 लोग…
9 hours agoइंदौर की छह मंजिला इमारत में आग लगी, 15 लोग…
9 hours ago