MP Assembly Budget Session: मध्यप्रदेश में बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि? सीएम मोहन यादव ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब, जानें क्या कहा? |

MP Assembly Budget Session: मध्यप्रदेश में बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि? सीएम मोहन यादव ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब, जानें क्या कहा?

मध्यप्रदेश में बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि? MP Assembly Budget Session: Ladli Behna Scheme amount will increase

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 03:13 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 2:07 pm IST

भोपालः MP Assembly Budget Session मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जा रही है। सदन में गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष के आरोपों और सवालों का जवाब दिया। इस दौरान सीएम यादव काफी सख्त नजर आए। सदन में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि लाडली बहनों को गारमेंट्स सेक्टर में काम करने पर 5 हजार का इंसेंटिव देंगे। एक लाख दीदीयां लखपति बनी। वहीं लाडली बहनों की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक प्रदेश में आ रहे। एक साल में 2 टाइगर रिजर्व बनाए गए।

Read More : MP Budget Session 2025: एक लाख दीदियां लखपति बनी, लाडली बहनों की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा 

सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच हंसी-ठिठौली

MP Assembly Budget Session मुख्यमंत्री के भाषण के बीच सदन में हंसी-ठिठौली को माहौल भी देखा गया। दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव के भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुटकी ली। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गीता का सार है मुख्यमंत्री का भाषण है। नेता प्रतिपक्ष सदन में मुस्कुराते हुए बोले भाषण में जो हुआ अच्छा हुआ.. इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने ठिठौली करते हुए उमंग सिंगार को जवाब दे दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘लगता है आपकी उम्र 80 साल हो गई, जो गीता का सार समझ आ गया’।

Read More : Udne Ki Aasha 13th March 2025 Written Update: होली के जश्न में डूबा देशमुख परिवार, प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया रोमांच, रेणुका को देखकर खुद को नहीं रोक पाए सचिन

अमूल नहीं, सांची का ही ब्रांड रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा- अमूल का ब्रांड नहीं, सांची का ही ब्रांड रहेगा। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हमने एमओयू किया है कि दूध पर ₹5 प्रति लीटर पर बोनस देंगे। 5 साल में 25 हजार गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। गोशालाओं को 139.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस के लोग अपने नेता जयराम रमेश को समझा लें, यह परियोजना 20 साल पीछे रही है तो उन्हीं के कारण रही है। जो योजना 20 हजार करोड़ की थी, वह एक लाख करोड़ पहुंच गई है। जयराम रमेश को बुंदेलखंड के लोगों से जाने किस बात की दुश्मनी है कि वह इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।

Read More : Rushikonda Palace: 40 लाख का बाथटब.. 12 लाख की कमोड! खुद के घर के लिए यहां के पूर्व सीएम ने खर्च कर दिए 500 करोड़, इनसाइड वीडियो देख भूल जाएंगे दिल्ली का शीशमहल 

कांग्रेस सरकार में कृषि विकास दर 3% थी, अब 10% से ज्यादा

मुख्यमंत्री यादव ने कहा- सरकार ने तय किया है कि जिला स्तर पर विकास समिति बनेगी। आबादी बढ़ने के साथ 627 थानों की सीमाओं को सहज किया है। प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के लिए भी काम हो रहा है। गांव, शहर और जिले के सीमाओं में सुधार की जरूरत है, इसके लिए भी काम चल रहा है। विधायक जयवर्धन सिंह का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा- उनके पिताजी मुख्यमंत्री रहे हैं पर काम नहीं किया। हमारी सरकार ने गुना में ही विश्वविद्यालय खोलने का काम किया है। 55 साल तक सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, बीजेपी सरकार में यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कांग्रेस सरकार में 2003 तक कृषि विकास दर 3% थी, जो अब 10% से अधिक है।

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत क्या नई घोषणा की है?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि गारमेंट्स सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को 5 हजार रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा, और उनकी राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

क्या सांची ब्रांड की जगह अमूल ब्रांड को लाने की योजना है?

नहीं, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सांची का ब्रांड ही रहेगा और डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मिलकर दूध पर ₹5 प्रति लीटर बोनस देने की योजना बनाई गई है।

प्रदेश में कृषि विकास दर में क्या बदलाव हुआ है?

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2003 तक कांग्रेस सरकार में कृषि विकास दर 3% थी, जो अब बढ़कर 10% से अधिक हो गई है।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में क्या बदलाव हुआ है?

बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज की संख्या 5 से बढ़कर 30 हो गई है।

विधानसभा में विपक्ष ने मुख्यमंत्री के भाषण पर क्या प्रतिक्रिया दी?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह गीता का सार है, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने मजाक में जवाब दिया कि "लगता है आपकी उम्र 80 साल हो गई, जो गीता का सार समझ आ गया।"
 
Flowers