शिवपुरी (मध्य प्रदेश), 21 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में चाय वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाईश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।
*IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*
चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है। उसने अपनी बेटी की ख्वाईश पूरा करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपए में खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला।
मुरारी ने बताया, ‘‘मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया तो दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया। इस जुलूस में एक बग्गी भी थी, जिसमें मैं अपनी बेटी को बिठाकर लाया।’’
पढ़ें- हाईकोर्ट में 22 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश, उधर शीतकालीन छुट्टियों के बीच 37 ट्रेनें रद्द
उन्होंने कहा कि उसके बाद ‘‘मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी।’’ मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर लिया है।
पढ़ें- भाजपा नेता को पार्टी ने किया बाहर.. मांझी की जुबान काटने पर 11 लाख का किया था ऐलान
उन्होंने बताया, ‘‘मेरी 5 साल की बच्ची है। वह मुझसे दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल फोन दिला देना।’’ मुरारी कहा, ‘‘मैंने बच्ची से बोला था, बेटी चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।’’
पढ़ें- तीन व्यक्तियों को दे दी गई फांसी.. इस अपराध में पाए गए थे दोषी
A tea seller celebrated buying a mobile phone worth Rs 12,500 and took it to his home amid beating of drums and playing of DJ music in Shivpuri district of Madhya Pradesh.https://t.co/FD2AdcxZaS pic.twitter.com/XqR6JQu5cM
— Vishal Yadav (@vishal_yadav624) December 21, 2021
मप्र : भाजपा ने साथी के घर पर तोड़फोड़ करने…
4 hours ago