Youth and children are building road together in Nivaripura

जहां चाह, वहां राह: सीएम हेल्पलाइन से नहीं निकला हल, युवाओं के साथ छोटे बच्चों ने भी उठाया ये कदम

Youth and children are building road together in Nivaripura सीएम हेल्पलाइन से नहीं निकला हल, युवाओं के साथ छोटे बच्चों ने भी उठाया ये कदम

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 03:20 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 3:19 pm IST

मुरैना। आजादी के 75 साल बाद भी जिले के कई गांवों में पक्के रास्ते नहीं हैं। ऐसा ही एक गांव है कुथियाना पंचायत का नीवरीपुरा के अनुसूचित जाति वर्ग की 500 की आबादी वाले इस गांव में पहुंचने का 2 किमी का रास्ता पूरी तरह से कच्चा है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस रोड को पक्का करने के लिए जनप्रतिनिधियों और अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। गांव के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

READ MORE: प्यार के मायाजाल में फंसाकर युवक का उठाया फायदा, फिर कर दिया ऐसा कांड 

अंतत: गांव के युवाओं ने एकत्रित होकर तय किया कि हम अपनी सड़क खुद ही बनाएंगे। ग्रामीणों ने पूरे गांव से पैसा एकत्रित किया और उसके बाद सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया। निर्माण कार्य के दौरान देखने को मिला के छोटे-छोटे बच्चे भी फावड़े और तसला लेकर मिट्टी डालने में जुटे हुए हैं। अंबाह मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित नीबरीपुरा गांव बारिश के सीजन में चंबल में आने वाली बाढ़ से घिर जाता है। इस गांव के लोगों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है और वह घरों में कैद हो जाते हैं। इसलिए ग्रामीणों ने खुद के लिए उम्दा सड़क बनाने का काम श्रमदान के जरिए शुरू कर दिया है।

READ MORE: MLA के क्षेत्र में विकास के दावों की खुली पोल, गर्भवती को ग्रामीणों ने खटिया पर लाद कर पहुंचाया अस्‍पताल

कहते हैं कि जहां चाह, वहां राह कुथियाना पंचायत के नीबरीपुरा गांव के लोगों ने भी यह कहावत सही करके दिखा दी है। दरअसल, गांव का 2 किमी लंबा रास्ता कच्चा व मिट्टी व कीचड़ से बंद हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने अपने नेताओं, अफसरों से कई बार इस कच्चे रोड को पक्का बनाने की मांग रखी, लेकिन जब सालों तक उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने खुद ही रोड बनाने का फैसला किया। महिलाओं का कहना है कि शिवराज सिंह हम को बहन मानते हैं तो लाडली बहना योजना के पैसे बंद कर दें और हमारी जो मूलभूत सुविधाओं उसे पूरी कराने की कृपा करें। कई महिलाएं तो रो-रो कर मीडिया से भी शिवराज सिंह चौहान गांव के विकास कार्यों के बारे में कह रही हैं।

READ MORE: स्टॉप डैम के बैकवाटर में इस हाल में मिला युवक, 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने निकाला बाहर

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों तक गुहार लगाई है। हमने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विधायक रविंद्र सिंह तोमर सहित कलेक्टर से भी सड़क बनवाने की गुहार लगवाई, लेकिन हमारी नहीं सुनी। सीएम हेल्पलाइन से भी कोई समाधान नहीं हुआ है। नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं। इसलिए हम खुद ही सड़क बना रहे हैं। हमने तय किया है कि जब मजदूरी खुद करें, पैसा खुद खर्च करें तो वोट काहे को दें। इसलिए हम विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने  भाजपा, कांग्रेस और बसपा को वोट दिए हैं, लेकिन विधायक तो बन जाते हैं पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी गांव की ओर मुड़ कर भी नहीं देखा।

READ MORE: जलाशय फूटने से पानी में डूबे दो गांव, प्रशासन ने आधी रात को खाली कराए कई इलाके 

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि नेवरी पुरा की शिकायत मिली है जल्दी ही अधिकारियों को भेज कर पूरे मामले की जांच करा कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा,सड़क निर्माण की बात है तो जिला पंचायत के अधिकारियों को गांव में भेजकर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य भी कराए जाएगा। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें