The miscreants gang-raped the woman by taking her husband hostage

Morena news: बेखौफ बदमाश, पति को बंधकर बनाकर महिला को गिद्धों की तरह नोचा, फिर भी नहीं भरा मन तो..

बेखौफ बदमाश, पति को बंधकर बनाकर महिला को गिद्धों की तरह नोचा The miscreants gang-raped the woman by taking her husband hostage

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 06:53 PM IST
,
Published Date: May 17, 2023 6:53 pm IST

मुरैना। चंबल इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद बदमाशों ने एक महिला के पति को बंधक बनाकर महिला के साथ बीहड़ में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं बदमाशों ने गैंगरेप कर महिला के फोटो और वीडियो भी खींचकर ब्लैकमेल करने की धमकी दे डाली।

read more: बेरहम पोता.. अपनी ही दादी के साथ किया ऐसा घिनौना काम, फिर भी नहीं हुई मौत तो.. 

मामला मुरैना चिन्नौनी थाना क्षेत्र में चार अज्ञात बदमाशों ने पति को मारपीट कर बांधकर डाल दिया। इतना ही नहीं पत्नी को उठाकर बीहड़ में ले गए, जहां तीन लोगों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। महिला अपने घायल पति व परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, यहां उसने शिकायत की है कि पुलिस ने हमारे हिसाब से रिपोर्ट नहीं लिखी है। एसपी ने जांच कर मामले में धाराओं के इजाफा करने का आश्वासन दिया है।

read more: इस तरह प्रेम करते नजर आए नाग-नागिन, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि चार बदमाश मुंह बांधकर बंदूक व लाठियां लेकर आए। इसके बाद मेरे पति की मारपीट की और उसको बांधकर डाल दिया, फिर मुझे जबरदस्ती घसीटते हुए पास में ही स्थित चंबल के बीहड़ में ले गए, जहां एक व्यक्ति खड़ा रहा और तीन लोगों ने मेरे साथ बलात्कार किया। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने थप्पड़ घूसों से मारपीट की। दांतों से जगह- जगह काट लिया। महिला की आंख, पैर, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं,पीड़ित महिला ने बताया कि घटना के बाद चिन्नौनी थाना पुलिस को फोन कर दिया था लेकिन पुलिस मौके पर आ सकी, तब तक परिजन मुझे ढूंढ़कर बीहड़ से घर ले आए थे। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 
Flowers