Jija ran away with Sali in Morena

MP news: एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए जीजा-साली, पता लगते ही ससुर ने कर दिया ये कांड

Jija ran away with Sali in Morena एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए जीजा-साली, पता लगते ही ससुर ने कर दिया ये कांड

Edited By :   Modified Date:  July 17, 2023 / 04:55 PM IST, Published Date : July 17, 2023/4:54 pm IST

मुरैना। जिले की सिविल लाइन थाना इलाके की छौदा गांव में 4 दिन पूर्व एक ही परिवार के 5 लोगों ने सतुआ में जहर खा लिया। जहर खाने का कारण यह निकल कर आया की कुंदन अपनी दोनों बेटियों के साथ छौदा गांव में रहता था और उसका दामाद भी साथ ही वह रहा था। कुंदन के दामाद की नियत उसकी छोटी बेटी की ओर डगमगा गई और वह अपनी साली को भगा कर ले गया, जिससे कुंदन और उसकी बेटी को सदमा लगा। इस बात पर आए दिन उन दोनों में विवाद होने लगा। इसकी शिकायत लेकर पिता और पुत्री दोनों थाने पहुंचे, लेकिन समय रहते थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दोनों हताश हो गए।

READ MORE: आज तक नहीं देखा होगा कांग्रेस विधायक का ऐसा अंदाज, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

जहर खुरानी के मामले में पुलिस ने कुंदन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं,  घायलों को ग्वालियर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर कुंदन और उसकी लड़की की बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कुंदन की बेटी को बरामद कर दामाद को जेल भेज दिया है और बेटी को नारी निकेतन भेजा गया है। कुंदन के परिवार के लोगों ने बताया कि कुंदन और उसकी बेटी में आए दिन विवाद होता था। कुंदन नशा का आदी था, पड़ोसियों ने बताया कि कुंदन और उसकी बेटी में विवाद हुआ था। बेटी मना कर रही थी कि ना तुम यह कीटनाशक दवाई पियो और ना इन बच्चों को पिलाओ, लेकिन कुंदन ने आसानी से सुबह नाश्ते के बहाने सतुआ में कीटनाशक दवा घोलकर पूरे परिवार को खिला दी।

READ MORE: प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी 

पड़ोसियों ने बताया कि कुंदन का दमाद छोटी वाली लड़की से संबंध बनाकर भी रखता था और उसके गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करवाया था। इस कारण से कुंदन की बड़ी बेटी काफी परेशान थी और उन में विवाद होने लगा फिर दामाद उसकी बड़ी बेटी को छोड़कर छोटी बेटी से शादी करने की जिद करने लगा और उसे भगा कर ले गया। लगातार पूरा परिवार थाना सिविल लाइन में शिकायत करने के लिए जाता था, लेकिन उन्हे भगा दिया जाता था। परिजनों ने यह भी बताया कि कुंदन के दामाद ने थाना प्रभारी को एक मोटी रकम दी थी, जिस कारण से उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। रात भर पूरे परिवार में विवाद हुआ था और सुबह कुंदन ने हीं परिवार को जहर पिला दिया और खुद भी जहर गटक गया।

READ MORE: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शुरू हुई नई पहल, स्थानीय मातृभाषा में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा 

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना बहुत ही गंभीर है इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। कुंदन और उसके परिजनों ने जहर खाया है उनकी हालत में सुधार हो रहा है। साथ ही उसके दामाद और बेटी को गिरफ्तार कर दामाद को जेल भेजा गया है और बेटी को नारी निकेतन भेज दिया है। जब अधिकारियों से पूछा गया कि थाना प्रभारी ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की तो उन्होंने बताया है कि उसके लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रवीण चौहान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दॉए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी के इस तरीके के कारनामे कई सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनको राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें