The miscreants openly did a dreadful act with the SAF jawan: मुरैना। जिले के सरायछौंला थाना क्षेत्र में अल्लाबेली पुलिस चौकी पर तैनात एसएएफ का एक जवान अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। एसएएफ का जवान चंबल नदी से रेत रोकने के लिये फोर्स तैनात किया गया था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि रेत माफियाओं ने टैक्टर या गाड़ी से टक्कर मारी है।
जिले में रेत माफिया के जिले में हौसले बुलंद हैं इसलिये माफिया पुलिस पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। घायल आरक्षक को इलाज के लिए थाना प्रभारी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जवान को ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। उसके बाद यह तय हो पाएगा कि अरे माफियाओं ने टक्कर मारी है या किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगी है।
सभी बिंदु की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा के घटना के पीछे क्या परिस्थिति रहेगी, यहां बता दें कि राजघाट पर अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए एसएएफ की कंपनी तैनात की है। कुछ जवान अल्लाबेली पुलिस चौकी पर भी रुके हुए हैं। एसएएफ का जवान रामप्रसाद भोजन लेने जा रहा था। हाइवे क्रॉस करते समय कोई तेज रफ्तार वाहन टक्कर मार गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल आरक्षक का इलाज ग्वालियर अस्पताल में चल रहा है, वहीं घायल की स्थिति अब ठीक बताई जा रही है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
2 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
5 hours ago