Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना : Reel with weapons in social media जिले में आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है। चंबल इलाके में लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर वीडियो डालने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार बंदूक के साथ किया है। इसके अलावा 15 अन्य लोगों को चिन्हित कर लिया है। पुलिस की तीन टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि लगातार चंबल इलाके में हथियारों के साथ रेल बनाकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने तीन टीम बनाई है। जिसमें क्राइम ब्रांच साइबर की टीम के साथ-साथ जिले के कई थाना प्रभारी शामिल है। इन पूरी टीमों के द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग सीएसपी विजय भदौरिया के द्वारा की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकला है और आरोपी वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहा है की हथियार पकड़ना पाप है पुलिस हमारे बाप है।
Reel with weapons in social media पुलिस अधिकारियों की माने तो उनका कहना है की चंबल इलाके में लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया जा रहे थे। उसका कारण है कि सोशल मीडिया पर लाइक शेयर और व्यू मिलने के लिए यह लोग हथियारों का सहारा लेकर रील बना रहे थे। सरायछौला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने एवं हर्ष फायर का वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बदमाश का जुलूस भी निकाला गया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर की बंदूक जब्त की है। वहीं सरायछौला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार लहराने वाले बदमाश को धर दबोचा है। एक आरोपी की बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर निवासी ग्राम पिपरई थाना सरायछौला के रूप में शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर की एक अवैध रायफल कीमती करीबन 70,000 रुपए की जब्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हर्ष फायर व हथियार लहराने संबंधी वीडियो वायरल हुआ। उक्त वायरल वीडियो की तस्दीक करने पर वीडियो ग्राम धुंआराम का पुरा पिपरई थाना सरायछौला क्षेत्र का होना पाया गया। उसमें एक आरोपी की बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर की पहचान हुई वह आदतन अपराधी है। उस पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व से सरायछौला थाने में मारपीट, अवैध हथियार, जानलेवा हमला करने सहित अन्य अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Follow us on your favorite platform: