People of Rajak community demonstrated in Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला में रजक समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे-44 पर चक्का जाम कर दिया। रजक समाज की सरकार से मांग है कि उनके समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों लोगों ने चक्का जाम किया।
People of Rajak community demonstrated in Morena : बता दूं कि भोपाल, सीहोर और रायसेन में रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम रजक समाज ने ज्ञापन सौंपा है। करीब 1 घंटे से नेशनल हाईवे पर जाम लगा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
14 hours ago