मुरैना। जिले की कैलारस तहसील के भिलसैया गांव में जंगली जानवर का आतंक देखने को मिला, जिसने 30 से अधिक भेड़ बकरियों को मार डाला। घटना की सूचना सुबह जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जंगल में सर्चिंग में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर जंगली जानवर कौन है।
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जानवर खूंखार आदमखोर है, जिस तरीके से उसने गरीब किसान की 30 बकरियों को मार डाला। हालांकि, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर किसान को आर्थिक सहायता दिलाई जाए।
बताया जा रहा है कि आसपास के इलाके में आदमखोर जानवर की वजह से दहशत का माहौल हो गया है। गांव के चरवाहे भी अब पशु चराने के लिए जंगल नहीं जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम भी जानवर की तलाश में लगी हुई है। वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही जानवर के बारे में पता किया जाएगा और कौन जानवर है, उसको पकड़कर ग्रामीण इलाके से दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें