The team raided the factory on the orders of the Delhi High Court

Morena News: फैक्ट्री में दबे पांव संचालित हो रहा था ऐसा काम, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर टीम ने की छापेमार कार्रवाई

फैक्ट्री में दबे पांव संचालित हो रहा था ऐसा काम, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर टीम ने की छापेमार कार्रवाई The team raided the factory on the orders of the Delhi High Court

Edited By :   Modified Date:  April 8, 2023 / 11:39 AM IST, Published Date : April 8, 2023/11:38 am IST

The team raided the factory on the orders of the Delhi High Court: मुरैना। जिले में नकली किसान पाइप की फैक्ट्रियों का संचालन किया जा रहा था। इसकी शिकायत दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के 1 वकीलों की टीम ने आकर मुरैना पुलिस से की। फरियादी की शिकायत सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टीम बनाकर दिल्ली हाईकोर्ट साकेत द्वारा नित्य लोकल कमिश्नरी टीम बनाकर भेजी थी और जिले में संचालित हो रही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू कर दिया।

Read more: दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने ऐसे अपने जाल में फंसाया 

बॉम्बे की पीबीसी पाइप बनाने वाली किसान ब्रांड कंपनी के नकली पाइप बनाकर बेचने वाली दो फैक्टरियों पर दिल्ली से आई 15 से 20 लोगों की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। पहली फैक्टरी मुरैना के लश्करीपुरा में चल रही थी व दूसरा प्लांट औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में बिहारी जी नाम से चल रहा था। दोनों जगह से लाखों रुपए कीमत के पाइप मिले हैं, जिनके ऊपर ब्रांडेड कंपनी किसान सहित अन्य दूसरी कंपनियों का मार्का प्रिंट था। जानकारी के अनुसार, पीबीसी पाइप बनाने वाली बॉम्बे की कंपनी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुरैना जिले में उनके ब्रांड व मार्का के नाम पर नकली पाइप बेचे जा रही हैं।

Read more: विधायक जी का जवाब नहीं… 70 की उम्र में अखाड़े में लाठी घुमाते दिखे देवीलाल धाकड़, वीडियो वायरल

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्रर मोहित मलिक के नेतृत्व में 15 से 20 लोगों की टीम मुरैना आई, यहां टीम ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अवैध फैक्टरी पर छापा डालने के लिए लिखित परमिशन और पुलिस फोर्स मांगा, इसके बाद दो अलग-अलग टीमें बनाई गई। पहली टीम लश्करीपुरा (डोमपुरा) स्थित गोदाम पर पहुंची और दूसरी टीम औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में स्थित बिहारी जी पाइप फैक्टरी पर पहुंची। किसान ब्रांड कंपनी के मुरैना स्थित रिप्रिजेंटेटिव मनीष तिवारी ने बताया कि लश्करीपुरा स्थित फैक्टरी पर तीन मशीनों का सेटअप मिला, वहीं बानमोर में भी बड़े प्लांट पर लाखों रुपए कीमत के पीवीसी पाइप मिले हैं, जिन किसान सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों का मार्का प्रिंट था। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें