धर्म : इस स्थान पर आए बिना अधूरी रहती है जगन्नाथपुरी की यात्रा ! हर वर्ष लगता है माघी पुन्नी मेला | Religion: A trip to Jagannathpuri remains incomplete without visiting this place ! Maghi Punni fair is held every year

धर्म : इस स्थान पर आए बिना अधूरी रहती है जगन्नाथपुरी की यात्रा ! हर वर्ष लगता है माघी पुन्नी मेला

धर्म : इस स्थान पर आए बिना अधूरी रहती है जगन्नाथपुरी की यात्रा ! हर वर्ष लगता है माघी पुन्नी मेला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: February 10, 2020 5:02 am IST

राजिम । हमारे देश में आस्था में भी वैज्ञानिकता जुड़ी हुई है। हर पर्व- त्यौहार,पारंपरिक आयोजन का कोई ना कोई व्यवहारिक उद्देश्य होता है। पुरखों से चली आ रही हमारी संस्कृति तो लाजवाब है। जब इनकी गहराई में जाएंगे तो पता चलता है, वाकई में इन सकारात्मक प्रथाओं की कितनी जरुरत इस आधुनिक जीवन में भी है। अब देखिए माघ मास की पूर्णिमा के साथ ही राजधानी रायपुर से सटे राजिम में माघी पुन्नी मेला आरंभ हो गया है।

राजिम छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा शहर है। यह गरियाबंद जिले की एक तहसील है जो मुख्य रूप से राजीव लोचन मंदिर के कारण प्रसिद्द है। पुरातत्ववेत्ता राजिम के सुप्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर को आठवीं या नौवीं सदी का बताते हैं । यहां कुलेश्वर महादेव का भी मंदिर है जो संगम स्थल पर स्थित है। यहां तीन नदियों का संगम है इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है, यह तीन नदियां क्रमश महानदी, पैरी नदी तथा सोढुर नदी है, इस त्रिवेणी संगम में तीनों नदियां साक्षात प्रकट हैं जबकि इलाहाबाद के त्रिवेणी संगम में सरस्वती लुप्तावस्था में है।

राजिम में संक्राति के बाद प्रति वर्ष लगने वाला कुंभ मेले को राजिम कुम्भ के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय भाषा को प्राथमिकता देते हुए अब इस कुम्भ को राजिम पुन्नी मेला महोत्सव कहा जाने लगा है। अब से यह मेला प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पूरे पंद्रह दिनों रौनक बिखेरता है। मेला, ग्रामीण और कस्बे की संस्कृति को उभारता है। जैसे ही आप इन स्थानों पर पहुंचते हैं,एक उतासाह और चेहरों पर अप्रत्याशित खुशी नजर आती है।

ये भी पढ़ें-  मां सरस्वती का वरदान है ‘बसंत’

राजिम में हर वर्ष लगने वाले मेले की एक विशेषता यह भी है कि यह छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा महानदी के किनारे और उसके सूखे हुए रेतीले भाग पर लगता है। जगह जगह पानी भरे गड्डे और नदी की पतली धाराएं मेले का अंग होती हैं। इन्ही धाराओं पर बने अस्थाई पुल से हजारों लोग राजीव लोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर को आते -जाते हैं। तरह -तरह के सामानों की दुकानें , सरकारी विभागों की प्रदर्शनियां एवं खेल -तमाशों के बीच एक ओर सत्संग तो दूसरी ओर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहते हैं।

मेला भारतीय ग्रामीण संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। अधिकांश मेले किसी तीर्थ स्थान अथवा शुभ अवसर से सम्बद्ध होते हैं। सामाजिक एवं धार्मिक रूप से महत्त्वपूर्ण इन मेलों का ग्रामीण अर्थव्यवस्था से गहरा सम्बन्ध होता है। छोटे गांवों में बाजार का अभाव होता है ,यहां के लोग इन मेलों से ही वह वस्तुएं खरीदते हैं जो उनके गांव में आम दिनों में नहीं मिलतीं। शादी ब्याह की खरीदारी तो इन मेलों से ही की जाती है। छत्तीसगढ़ के मेले यहां की पारम्परिक संस्कृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लगने वाले विभिन्न मेलों का एक क्रम होता है , लोगों और व्यपारियों को यह पहले से ही ज्ञात होता है। वे इन मेलों में जाने की तैयारी उसी प्रकार करते हैं।

ये भी पढ़ें- संस्कृति की पहचान है भारतीय पगड़ी, हर मौके को खास बनाता ये साफा

राजिम नगरी के नामकरण की मान्यताओं के अनुसार राजा जगतपाल इस क्षेत्र पर राज कर रहे थे तभी कांकेर के कंडरा राजा ने इस मंदिर के दर्शन किए और उसके मन में लोभ जागा कि यह मूर्ति तो उसके राज्य में स्थापित होनी चाहिए। वह अपनी चतुरंगी सेना की मदद से इस मूर्ति को बलपूर्वक ले गए। कंडरा राजा इस मूर्ति को एक नाव में रखकर वह महानदी के जलमार्ग से कांकेर रवाना हुए, धमतरी के पास रूद्री नामक गांव के नजदीक नौका पलट गई और मूर्ति शिला में बदल गई। डूबी नौका वर्तमान राजिम में महानदी के बीच में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ी से आ लगी। राजिम नामक तेलिन महिला को यहां नदी में विष्णु की अधबनी मूर्ति मिली जिसे उसने अपने पास रख लिया। इसी समय रत्नपुर के राजा वीरवल जयपाल को स्वप्न हुआ, फलस्वरूप उसने एक विशाल मंदिर बनवाया। राजा ने तेलिन से मंदिर में स्थापना हेतु विष्णु मूर्ती देने का अनुरोध किया , तेलिन ने राजा को इस शर्त पर मूर्ति दी कि भगवान के साथ उनका भी नाम जोड़ा जाए। इस कारण इस मंदिर का नाम राजिम लोचन पड़ा, जो कालांतर में राजीव लोचन कहलाने लगा। मंदिर परिसर में आज भी एक स्थान राजिम के लिए सुरक्षित है।

पकी हुई ईंटो से बने इस राजीव लोचन मंदिर के चारों कोण में श्री वराह अवतार, वामन अवतार, नृसिंह अवतार तथा बद्रीनाथ का स्थान है। गर्भगृह में विष्णु की श्यामवर्णी चतुर्भुज मूर्ति है जिनके हाथों में क्रमशः शंख, चक्र, गदा और पद्म है। बारह खंबों से सुसज्जित महामंडप के प्रत्येक स्तम्भ पर सुन्दर मूर्तियां उत्कीर्ण की गयी हैं। यहाँ राजीवलोचन की आदमकद प्रतिमा सुशोभित हैं । उनके सर पर मुकुट, कर्ण में कुण्डल, गले में कौस्तुभ मणि के हार, हृदय पर भृगुलता के चिह्नांकित, देह में जनेऊ, बाजूबंद, कड़ा व कटि पर करधनी बनाई गई है। इनका श्रृंगार दिन में तीन बार बाल्यकाल, युवा व प्रौढ़ अवस्था में समयानुसार बदलता रहता है।

ये भी पढ़ें- जानिए प्रदोष व्रत की महिमा और साल 2020 में पड़ने वाली इसकी सभी तिथियों के बारे..

राजिम पुन्नी मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन एवं स्थानीय आयोजन समिति के सहयोग से होता है। मेला की शुरुआत कल्पवाश से होती है पखवाड़े भर पहले से श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा प्रारंभ कर देते है। पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालु पटेश्वर, फिंगेश्वर, ब्रम्हनेश्वर, कोपेश्वर तथा चम्पेश्वर नाथ के पैदल भ्रमण कर दर्शन करते है। माघ पूर्णिमा से मेले का आरम्भ होता है, जिसमें विभिन्न स्थानों से हजारो साधु- संतो का आगमन होता है, प्रतिवर्ष हजारो के संख्या में नागा साधू, संत आदि आते है। लोगो में मान्यता है की जगन्नाथपुरी की यात्रा तब तक पूरी नही मानी जाती जब तक राजीव लोचन तथा कुलेश्वर नाथ के दर्शन नहीं कर लिए जाते। कहते हैं माघ पूर्णिमा के दिन स्वयं भगवान जगन्नाथ पुरी से यहां आते हैं।उस दिन जगन्नाथ मंदिर के पट बंद रहते हैं और भक्तों को भी राजीव लोचन में ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन होते हैं। राजिम पुन्नी मेले का अंचल में अपना एक विशेष महत्व है जिसमें विभिन्न राज्यों से लाखो की संख्या में लोग आते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers