Reported By: Satendra Singh Tomar
, Modified Date: December 20, 2023 / 03:34 PM IST, Published Date : December 20, 2023/3:34 pm ISTमुरैना। Morena News: मुरैना जिले के सरायछोला थाना इलाके में रेत माफियाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया जिससे रेत माफिया में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुरैना पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारी को रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और जिले में लगातार ताबड़ तोड़ कार्रवाई की जा रही है। चंबल नदी से सटे बिंडवा गांव में रेत माफिया द्वारा सरकारी जगह में डंप करके रखी गई 600 से 650 ट्रॉली रेत को नष्ट कराया गया। सरायछौला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी की मदद से पांच घंटे तक यह कार्रवाई चली।
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
इसके अलावा जिले के नूराबाद और सिविल लाइन थाने में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें नूराबाद पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और सिविल लाइन पुलिस ने तीन रेत से भरी ट्रॉलियों को पड़कर माफियाओं पर कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया के जिले भर में लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगातार जिले पर में रेत माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी जहां-जहां शिकायत मिल रही है उन सभी थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया है की रेत माफियाओं पर सरकार की मंशा के अनुसार कार्रवाई की जाए।
Khargone News : नर्मदा नदी के पुल से युवक ने…
4 hours ago