Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना।Morena News: अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपराधी ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं,जिन्हें देख पुलिस अधिकारी भी हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। जब पानी के एक फिल्टर प्लांट पर अवैध शराब का कारोबार पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने पानी के प्लांट से महंगी अंग्रेजी शराब की 21 पेटियां जब्त की है। इसके साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
मुरैना सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया, कि चुनाव के कारण अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। एक मुखबिर ने सूचना दी कि अंबाह बायपास की राधाकृष्ण काॅलोनी के एक भवन में पानी का फिल्टर प्लांट है। इस प्लांट से पानी के साथ-साथ अवैध शराब की भी सप्लाई होती है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो पानी के प्लांट पर 21 पेटी महंगी अग्रेजी शराब मिली। यहां मिली शराब की बोतलाें में ब्लेंडर स्प्राइड, रायल चैलेंज, अमेरिकन प्राइड, सिग्नेचर आदि ब्रांड की शराब की महंगी बाेतलें थीं। वहीं शराब के साथ नीरज शिवहरे नाम का आरोपी पुलिस ने पकड़ा है, जो फिल्टर पानी की आड़ में कई सालाें से अवैध शराब का धंधा कर रहा था।
Morena News: बताया गया कि जब्त की गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है,आरोपी नीरज शिवहरे पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। वहीं यह लोकसभा के किस प्रत्याशी की अवैध शराब है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को मुखबर से सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध शराब का स्टॉक किया जा रहा है।
Who is Sant Siyaram Baba? : 110 साल की उम्र…
2 hours ago