Patni ne pati ka kata private part

साहब मुझे बचाओ! मेरी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट कर दांतो से काटा गुप्तांग, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित पति

Patni ne pati ka kata private part मुरैना में एसपी के पास पहुंचा फरियादी पती ने लगाई गुहार, कहा अपनी पत्नी से हूं परेशान

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 04:10 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 3:15 pm IST

Patni ne pati ka kata private part: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से पति पत्नी के बीच हुए झगड़े का बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एसपी के पास फरियादी पति गुहार लगाते हुए पहुंचा और कहा कि साहब, मुझे मेरी पत्नी के अत्याचारों से बचाओ। बिना बात के झगड़ती है, बुरी तरह मेरी मारपीट करती है। उसका दिमागी संतुलन इतना खराब है, कि दांतों से मेरे गुप्तांग तक को काट खाया। झूठे केस में फंसाने की धमकी देती,फरियादी युवक ने एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के पास यह शिकायत जौरा तहसील के उम्मेदगढ़ बांसी गांव का एक युवक लेकर पहुंचा।

Patni ne pati ka kata private part: 25 साल के रघुराज सिंह कुशवाह ने शिकायत में बताया, कि उसकी शादी 24 जून 2018 को उसकी शादी राजकुमार उर्फ लक्ष्मी के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद तक उसकी पत्नी का व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में उसकी पत्नी बिना बताए घर से दो से तीन-तीन दिन के लिए लापता हो जाती थी, पूछने पर वह झगड़े के लिए अमादा होती और मारपीट करने लगी। बकौल रघुराज 9 अक्टूबर 2022 को उसकी पत्नी ने उसकी बुरी तरह मारपीट की और फिर दांतों से गुप्तांग काट खाया फिर लात मार दी। वह मुरैना व ग्वालियर में तीन आपरेशन करवा चुका है, लेकिन उसकी हालत सही नहीं है, इसके बाद भी उसकी पत्नी लगातार विवाद कर रही है।

Patni ne pati ka kata private part: शिकायतकर्ता के अनुसार उसके 75 साल के दादा पर भी उसकी पत्नी ने छेड़छाड़ के आरोप लगा दिए। कभी भी डायल 100 पर फोन करके पुलिस बुला लेती है। रघुराज के अनुसार बीते सोमवार की रात 8 बजे भी पत्नी ने उसकी मारपीट कर दी और पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है,एसपी ने मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए बागचीनी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- करीब 80 किलोमीटर पैदल चलकर राजधानी पहुंचे स्कूली बच्चे, इस चीज की कर रहे मांग, कमलनाथ से जुड़ा है मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers