Hanuman ji ko notice: मुरैना। अकसर अवैध अतिक्रमण करने वालों को नेटिस भेजा जाता और कब्जा की गई जमीन पर अतिक्रमण किया जाता है। ऐसे मामले तो आपने अकसर सुने होंगे लेकिन इन दिनों मुरैना जिले से बड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, रेलवे ने मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में बने एक मंदिर में विराजमान भगवान बजरंग बली को रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है।
Hanuman ji ko notice: रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए, 7 दिन में अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी। नोटिस में यह भी हिदायत है। झांसी रेल मण्डल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की ओर से 8 फरवरी को बजरंग बली, सबलगढ़ के नाम से एक नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्राडगेज लाइन का काम चल रहा है इस लाइन के बीच मंदिर आ रहा है ये जमीन भी रेलवे प्रशासन की ही है, जिसकी वजह से मंदिर को नोटिस जारी किया गया।
Hanuman ji ko notice: नोटिस में भगवान बजरंग बली को लिखा कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अत: आप इस नोटिस के 7 दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी। बजरंग बली को दिए गए इस नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई है।